Rajasthan Pashu Parichar Vacancy 2024 Notification Out Apply Now

पोस्ट शेयर करे

RSMSSB : राजस्थान पशु परिचर भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी, 19 से आवेदन, नई विज्ञप्ति में हुए ये बदलाव

RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 का नया संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 19 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकेंगे।

RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 का नया संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 19 जनवरी 2024 से rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 तय की गई है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती ( Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2023) में 5934 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद हैं। नई विज्ञप्ति में कुछेक बदलाव किए गए हैं। जैसे पहले वाले नोटिफिकेशन में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से किए जाने का प्रावधान था जबकि नए नियमों के मुताबिक अब आवेदकों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी। अगर किसी ने पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया है तो वह 19 जनवरी 2024 से 17 फरवरी के बीच जमा करा सकता है।

आवेदन वापस लेने का भी मौका – बोर्ड द्वारा मांगी शैक्षणिक योग्यता ना होने या संबंधित प्रमाणपत्र धारित न होने के बाद भी अगर आवेदक ने ऑनलाइन आवेदन भर दिया है तो आवेदक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के 7 दिवस के भीतर SSO पोर्टल पर लॉगइन कर अपना आवेदन वापस ले सकता है। योग्यता न होने पर अगर कोई आवेदन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरी गई शैक्षणिक योग्यता को ही अंतिम रूप से मान्य किया जाएगा। आवेदन में दर्ज योग्यता के अलावा अन्य संस्था विश्वविद्यालय से प्रदत्त डिग्री डिप्लोमा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी अंतिम तिथि के बाद 7 दिवस में ही संशोधन कर सकते हैं।

जानें भर्ती से जुड़ी 5 खास बातें 


1. योग्यता – इस भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

2. आयु सीमा – 18 वर्ष से 40 वर्ष। 
आयु सीमा में छूट के नियम
– राजस्थान राज्य के ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष 
– सामान्य वर्ग की महिला – 5 वर्ष
– राजस्थान राज्य की ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

3. वेतनमान – पे मैट्रिक्स लेवल – 1,

4. परीक्षा का पैटर्न
इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून 2024 के बीच होगा। परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा।

प्रश्न पत्र के पहले भाग में 105 सवाल होंगे जो कि राजस्थान के सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, संस्कृति, कला, करेंट अफेयर्स आदि से होंगे। इस भाग का वेटेज 70 फीसदी होगा। दूसरे भाग में 45 सवाल होंगे जो पशुपालन जैसे देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध दोहन, दूध उत्पादन, कुक्कुट प्रबंधन, पशु आहार, चारा फसलें, स्वस्थ व बीमार पशुओं की पहचान, पशुधन प्रसार आदि से जुड़े होंगे। इसका वेटेज 30 प्रतिशत होगा।

5. आवेदन फीस 
सामान्य वर्ग – 600 रुपये 
ओबीसी, एमबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी व दिव्यांग – 400 रुपये

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post NameAnimal Attendant (पशु परिचर)
Advt No.Animal Attendant Recruitment 2024
Vacancies5934 Posts
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level
Job LocationRajasthan
Last Date to Apply17 February 2024
Mode of ApplyOnline
CategoryRajasthan Animal Attendant Recruitment 2024
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Exam Pattern

Kkk

राजस्थान पशु परिचर एग्जाम में प्रश्न पत्र के दो भाग रखे गए हैं। इसमें प्रथम भाग “अ” का भारांक 70% और दूसरे भाग “ब” का भारांक 30% रखा गया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार रखा गया है।

प्रश्न पत्र का भागप्रश्नों की संख्याकुल अंक
भाग- (अ)105105
भाग- (ब)4545
कुल अंक150150
परीक्षा की अवधि: 3 घंटे

Kkk

  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
  • इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा का मानक स्तर 10वि कक्षा का होगा

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Important Links

Start Rajasthan Animal Attendant Recruitment 202419 January 2024
Last Date Online Application form17 February 2024
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick HereAmended notice
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsSKResult.Com

सभी Pdf free प्राप्त करने के लिए Join हमारे टेलीग्राम

Dsclaimer – We are Not Owner Of This PDF, Neither It Been Created Nor Scanned. We are Only Provide the Material Already Available on The Internet. If Any Violates The Law or there is a Problem so Please Contact Us –[email protected]


पोस्ट शेयर करे

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *