Educational Psychology Notes In Hindi PDF

पोस्ट शेयर करे

Educational Psychology Notes In Hindi PDF | शिक्षा मनोविज्ञान नोट्स इन हिन्दी पीडीएफ

◆ शिक्षा मनोविज्ञान का आधार मानव व्यवहार है मनोविज्ञान शिक्षा को आधार प्रदान करता है ।
क्रो एण्ड क्रो के अनुसार – शिक्षा मनोविज्ञान को व्यवहारिक विज्ञान माना जाता है , शिक्षा मनोविज्ञान सीखने के क्यों , कैसे व क्या से संबंधित है ।
◆ आधुनिक शिक्षामनोविज्ञान में थार्नडाईक व कैटल का योगदान है ।
◆ शिक्षा मनोविज्ञान दो शब्दों से मिलकर बना है –
( 1 ) शिक्षा
( 2 ) मनोविज्ञान

★ शिक्षा :-
◆ क्रो एण्ड क्रो – शिक्षा व्यक्तिकरण व समाजीकरण की प्रकिया है जिसके सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है ।
शिक्षा : – शिक्षा शब्द की उत्पत्ति ‘ शिक्ष् ‘ धातु से हुई है जिसका अर्थ है सीखना ।
सीखने के तीन तत्व :-
1. शिक्षक
2. शिक्षार्थी
3. पाठ्यक्रम

★ शिक्षा के प्रकार तीन है :-
1 . औपचारिक शिक्षा माध्यम – निर्धारित समय व स्थान , जैसे – विद्यालय
2 . अनौपचारिक शिक्षा – जिसका समय व स्थान निर्धारित नहीं होते – जैसे परिवार
3 . निरौपचारिक शिक्षा – पत्राचार , टी . वी , समाचार दररथ स्थान से प्राप्त की जाने वाली शिक्षा
★ शिक्षा की परिभाषा :-
1 . स्वामी विवेकानन्द : ‘ मनुष्य में अन्तर्निहित पूर्णता की अभिव्यक्ति ही शिक्षा है । ‘
2 . ब्राउन – शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा बालक के व्यवहार में परिवर्तन लाया जाता है ।
3 . महात्मा गाँधी – शिक्षा से मेरा तात्पर्य बालक या मनुष्य के शरीर मस्तिष्क तथा आत्मा के सर्वोत्तम विकास की अभिव्यक्ति से है । ‘
4 . पेस्टोलॉजी – शिक्षा बालक की जन्मजात शक्तियों का स्वाभाविक , विरोधहीन व प्रगतिशील विकास है ।
5 , जॉन डीवी : – ‘ शिक्षा व्यक्ति को उन सभी योग्यताओं का विकास हैं जिनके द्वारा वह वातावरण के ऊपर नियंत्रण स्थापित करता है ।
6. डगल्स व हॉलैण्ड – शिक्षा शब्द का प्रयोग सब परिवर्तनों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो व्यक्ति के जीवन काल में होते हैं ।
7. फ्रैंडसन – आधुनिक शिक्षा का संबंध व्यक्ति व समाज दोनों के कल्याण से है ।
8 . डमविल – शिक्षा के व्यापक अर्थ में से सब प्रभाव आते है जो बालक को जन्म से मृत्यु तक प्रभावित करता है ।
एजुकेशन शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के एडुकेटम से हुई है । Educatum अर्थ – अन्दर से बाहर निकालना ।
एडुकेयर – आगे बढ़ाना ।
एडुसियर – विकसित करना ।
■ मनोविज्ञान :-
उत्पत्ति – साईकी + लोगोस ( Psyche + Logos ) ( आत्मा + विज्ञान / वातचीत ) ग्रीक भाषा का शब्द हैं ।
आत्मा का विज्ञान
नोट : – ग्रीक ना होने पर लैटिन करना है ।
● मनोविज्ञान के आदि जनक – अरस्तु
● आधुनिक मनोविज्ञान के जनक – विलियम जेम्स ( 1312 ) अमेरिका (मनोविज्ञान पहले दर्शन शास्त्र की शाखा था । )
दर्शनशास्त्र से अलग किया
मनोविज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग – रूडोल्फ गोयक्ले ( 1550 ई . )
पुस्तक – साईक्लोजिया
● प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के जनक – विलियम वुन्ट में जर्मनी के निपजंग नगर में पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना की थी ।
भारत मनोवैज्ञानिक एसोशियसन की स्थापना ( 1924 ) ‘
● भारत में पहला मनोवैज्ञानिक विभाग ( 1915 ) कलकत्ता के सरेन्द्र नाथ सेन ने की । पहला मनोविज्ञान प्रयोगशाला 1905 बोजेन्द्रनाथ सोल ने स्थापित किया ।
★ मनोविज्ञान का विकास :
1. आत्मा का विज्ञान – प्लेटो , अरस्तू व डेकार्त ( 16 वीं शताब्दी ) ( Soul of Science )
आलोचना – आत्मा एक आध्यात्मिक , धार्मिक व काल्पनिक विषय हैं ।
2 . मन का विज्ञान – पोम्पोनॉजी – प्रथम ( 17 वीं शताब्दी में ) ( Science of Mind )
समर्थन किया – जॉन लॉक थॉमस रोड , बर्कले ।
आलोचना – मन अमूर्त व निजी है हम दूसरों के गर्ने को नहीं जान सकते , मन अन्तर्मुखी होते है ।
3 . चेतना का विज्ञान : – विलियम जेम्स ( 19 वीं शताब्दी तक 1852 ) ( Science of Consciousness )
समर्थक – विलियम वुण्ट , जेम्स सल्ली , टिचेनर
आलोचना – चेतन केवल 1 / 10 भाग है , बाकी अचेतन होता है ।
विलियम मैक्डूगल : – अपनी पुस्तक ‘ आउटलाईन ऑफ साइकोलॉजी में चेतना शब्द की आलोचना की ।
4. व्यवहार का विज्ञान : – 20 वीं शताब्दी ( Science of Behaviour )
प्रतिपादक – वाटसन ( 1213 )
● सर्वप्रथम विलियम मैक्डूगल ने 1905 ई इसका उल्लेख किया बाद में पिल्सबली ने 1911 में पुस्तक मनोविज्ञान के मूल तत्त्व में इसे व्यवहार का विज्ञान कहा ।
मैक्डूगल – सजीव प्राणियों का सकारात्मक विज्ञान कहा थ 1928 में व्यवहार शब्द का प्रयोग किया ।
वॉटसन – मनोविज्ञान व्यवहार का निश्चित व धनात्मक विज्ञान हैं । ‘
मन – आधुनिक मनोविज्ञान का संबंध व्यवहार की वैज्ञानिक खोज से ।
वडवर्थ – ‘ मनोविज्ञान ने सतप्रथम अत्मिा का त्याग , फिर मन का त्याग , फिर चेतना का त्याग और वर्तमान में उसने व्यवहार को रूप को अपना लिया है ।
★ मनोविज्ञान की परिभाषाएँ :-
सामान्य परिभाषा – मनोविज्ञान व्यक्ति के व्यवहार व अनुभव का वैज्ञानिक अध्ययन है ।
स्किनर – मनोविज्ञान व्यवहार एवं अनुभव का विज्ञान है । जो जीवन की सभी परिस्थितियों में प्राणी को क्रियाओं का अध्ययन करता है । ‘
को एण्ड क्रो : – ‘ मनोविज्ञान मानव व्यवहार तथा मानव संबंधों का अध्ययन है ।
बोरिंग लेगफील्ड , वेल्ड : – ‘ मनोविज्ञान मानव प्रकृति का अध्ययन है ।
वुडवर्थ : – मनोविज्ञान वातावरण के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति के क्रियाकलाप का विज्ञान है ।
मैक्डूगल : – मनोविज्ञान आचरण व व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।
गैरिसन एवं अन्य के अनुसार : – मनोविज्ञान का संबंध प्रत्यक्ष मानव व्यवहार से है ।
पिल्सबल्ली : – ‘ मनोविज्ञान की सबसे सन्तोषजनक परिभाषा मानव व्यवहार के विज्ञान के रूप में की जा सकती है ।
विलियम जेम्स , मनोविज्ञान की सर्वोत्तम परिभाषा चेतना के विज्ञान के रूप में की जा सकती है ।
★ मनोविज्ञान के लक्ष्य ( Goals of Psychology ) :-
1 . मापन एवं वर्णन ( Measurement and description )
2 . पूर्वानुमान एवं नियंत्रण ( Prediction and Control )
3 . व्याख्या ( Explanation ) |
1 , मापन एवं वर्णन ( Measurement and description ) – मनोविज्ञान का सबसे प्रथम लक्ष्य प्राणी के व्यवहार एवं संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं का वर्णन करना तथा फिर उसे मापन करना होता है । प्रमुख मनोवैज्ञानिक प्रक्रियाओं जैसे चिंता , सीखना , मनोवृत्ति , क्षमता , बुद्धि आदि का वर्णन करने के लिए पहले उसे मापना आवश्यक होता है ।
2 . पूर्वानुमान एवं नियंत्रण ( Prediction and Control ) : – मनोविज्ञान का दूसरा लक्ष्य व्यवहार के बारे में पूर्वकथन करने से होता है ताकि उसे ठीक ढंग से नियंत्रित किया जा सके ।
3 . व्याख्या ( Explanation ) : – मनोविज्ञान का अंतिम लक्ष्य मानव व्यवहार की व्याख्या करना होता है ।
★ मनोविज्ञान की शाखाएँ :
1 . शिक्षा मनोविज्ञान ( Education )
2 . मानव प्रयोगात्मक मनोविज्ञान ( Human )
3 . पशु प्रयोगात्मक मनोविज्ञान ( Anirmal )
4 . व्यक्तित्व / व्यक्तिगत मनोविज्ञान Individual )
5 . सामान्य / असामान्य मनोविज्ञान ( मानसिक रोगों का अध्ययन ) ( Normal and Abnormal )
6 . निदानात्मक व उपचारात्मक मनोविज्ञान
7 . समाज मनोविज्ञान ( Social psy )
8 . संज्ञानात्मक मनोविज्ञान ( Congnitive )
9 . अपराध मनोविज्ञान ( COTri1nal )
10 . बाल मनोविज्ञान ( Child )
11 . किशोर मनोविज्ञान ( Adolescent )
12 . प्रौढ़ मनोविज्ञान ( Adult )
13 . परा मनोविज्ञान – मन से परे ( Para )
14 . औद्योगिक मनोविज्ञान ( Industrial )
15 . सैन्य मनोविज्ञान ( Military )
16 . व्यवहार मनोविज्ञान
17 . औपचारिक मनोविज्ञान ( Clinical )
18 . शारीरिक मनोविज्ञान ( Physialogical )
19 . सुधारात्मक मनोविज्ञान
20 . कानून मनोविज्ञान ( Law )
21 . व्यावहारिक मनोविज्ञान ( Applied )
22 . सैद्धान्तिक मनोविज्ञान ( Pure )
23 . प्रयोगात्मक मनोविज्ञान ( Experinmental )

Educational Psychology Notes In Hindi PDF | शिक्षा मनोविज्ञान नोट्स इन हिन्दी पीडीएफ
REET/RTET, RPSC 1st Grade, 2nd Grade, DSSSB, KVS, CTET, UPTET, HTET & all Other State TET Exam

पीडीएफ के बारे में :-

विषय – शिक्षा मनोविज्ञान
भाषा – हिन्दी
प्रारूप – पीडीएफ
आकार – 3MB
पृष्ठ – 105
पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक करके नोट्स डाउनलोड कर सकते है ।


पोस्ट शेयर करे

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *